आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें – अगर आप भी किसी बैंक या NBFC से कोई लोन या क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ये जान लेना चाहिए के आपका सिबिल क्या है, आपका सिबिल स्कोर कितना है. क्यूंकि बिना सिबिल जांचे कोई बैंक भी आपको लोन और क्रेडिट कार्ड नहीं देगा।
वैसे तो सिबिल स्कोर चेक करने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिंग आज के पोस्ट मे हम जिस तरीके के बारे में जानेंगे वो है के आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें, सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए।
अगर आप लोन लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपना सिबिल स्कोर चेक कर लेना चाहिए। जिससे आपको खुद को ही ये पता चल जाये के आपको लोन मिलेगा या नहीं। आपका लोन एप्रूव्ड होगा भी या नहीं। क्यूंकि सिबिल स्कोर ही वो संख्या होती है जिससे बैंक आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के बारे में पता करता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें के सिबिल स्कोर 300 से लेकर 900 के बीच की संख्या होती है, जिसमे 300 का मतलब है के आपकी सिबिल बहुत खराब है और 900 का मतलब आपकी सिबिल बहुत अच्छी है. वहीँ अगर आपकी सिबिल 750 है तो आपको कोई भी लोन आराम से मिल जायगा।
इसी लिए कोई भी लोन लेने से पहले आपको अपना सिबिल स्कोर जरूर जान लेना चाइये। वैसे तो इंटरनेट पर कई और तरीके हैं सिबिल स्कोर जानने के पर आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के आधार कार्ड से सिविल कैसे चेक करें।
Read Also –
सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा
सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है
आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें? – Aadhaar Card Se CIBIL Kaise Check Kare
अगर आप भी अपना सिबिल स्कोर चेक करना चाहते है तो इसका तरीका काफी आसान है. अपना सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आप cibil की ऑफिसियल साइट पर जाकर भी अपना सिबिल चेक कर सकते है.
लेकिन सिबिल की साइट पर आपको कुछ पैसे देने पड़ते है अपना सिबिल स्कोर चेक करने के लिए. जो की 550 रुपए महीने से लेकर 1200 रुपए साल तक का है.
लेकिन यहाँ पर से सब्सक्रिप्शन लेने के कुछ फायदे भी है. जैसे यहाँ से आप जितनी बार चाहें उतनी बार अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं. साथ ही आपको मंथली रिपोर्ट मिल जाती है. नय नय लोन के ऑफर आपको आपकी मेल पर आते है.
लेकिन इंटरनेट पर मौजूद ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जहा पर फ्री में अपना सिबिल चेक कर सकते हैं. यहाँ पर आपको कुछ वेबसाइट पर आपको अपना अकाउंट बनाना होता तो किसी पर आप अपने आधार नंबर से अपना सिबिल चेक कर सकते हैं, तो किसी साइट पर आपको नंबर डालना होता है. जिससे आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकें।
अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?
फ्री में अपना सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आप नीचे दी गयी किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाकर चेक कर सकते हैं. यहाँ पर आपको बहुत सारी फ्री में सिबिल स्कोर चेक करने वाली वेबसाइट मिल जायँगी।
- Cibil.com
- Paisabazaar.com
- wishfin.com
- Bajajfinserv.in
- cred.club
- BankBazaar.com
- Paytm App & Website
Bajaj की साइट से फ्री में ऑनलाइन सिबिल कैसे चेक करें?
अगर आप फ्री में सिबिल चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिये।

- सबसे पहले पको Bajaj Finserv की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के लिए आप उपर दिए लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हैं।
- अब आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा यहाँ पर आपको अपनी डिटेल्स भरनी होंगी।
- अगर आप कहीं काम करते हैं तो salaried पर क्लिक करें, अगर खुद का बिज़नेस करते हैं तो self employed पर क्लिक करें।
- अब आपके पैन कार्ड में जो आपका नाम लिखा है वो ही नाम भरना है.
- अब अपना कोई भी मोबाइल नंबर भरे.
- अब अपना सही पैन नंबर भरे.
- अब अपनी DOB भरे.
- अब अपनी monthly salary भरे.
- अपनी Email ID भरें।
- अपने शहर का PIN Code भरें।
- और आखिर में अपनी City का नाम भरें।
- अब आपको Submit के button पर क्लिक करना है.
जैसे ही आप SUBMIT पर क्लिक करते हैं थोड़ी ही देर बाद आपकी Email ID पर आपके CIBIL Report आ जायगी। जिसमे आप अपना Cibil score check कर पायंगे।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आह हमने इस पोस्ट में जाना के आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें और कोनसी ऐसी वेबसाइट है जिनसे आप फ्री में अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं.
आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.