AAACash Loan Kaise Lete Hain | AAACAsh Loan App Review In Hindi

पैसे की जरूरत किसको नहीं होती। हम चाहे कितना भी पैसा कमा ले कोई समय ऐसा आ ही जाता है जिसमे हमे पैसे की जरूरत पड़ ही जाती है. ऐसी बहुत सारी परेशानी आती है इंसान की जिंदगी में जिसमे बस पैसो से ही उस परेशानी का हल हो सकता है.

हम सब पैसा कमाते है और पूरी जिंदगी कमाते है, पर कबि आपको कोई ऐसी परेशानी आय जब आपको पैसो की बहुत जरूरत है और आपके पास पैसा नहीं है.

तब आप सोचते है के पैसे या तो किसी दोस्त से ले-ले या फिर किसी रिश्तेदार से. पर तब क्या हो जब दोनों के पास पैसे न हो या दोनों ही देने से मना करदे। 

तब आप सोचते है को न बैंक से लोना ले लिया जाये। लेकिन दोस्तों ये आपको भी पता है बैंक से लोन लेना इतना आसान नहीं है, कितना समय, कितने डाक्यूमेंट्स, कितना चक्कर कहते है बैंक वाले, और फिर भी अगर आपको लोन पास हो गया तो आपको हफ्तों में जाके लोन मिलता है.

दोस्तों अगर आपके साथ भी कोई ऐसी ही प्रॉब्लम है और आपको लोन की सख्त जरूरत है वो भी जल्दी। 

और बैंक से लोन आप लेना नहीं चाहते, तो दोस्तों आज मै आपको एक ऐसी app के बारे में बाउंगा जो घर बैठे ऑनलाइन लोन देती है. वो भी कुछ ही देर में. सीधा आपके बैंक खाते में.

अब आप सोच रहे होंगे के ऐसी भी कोई App होती है क्या? 

जी है दोस्तों ऐसी app भी है जो फटाफट लोन देती है.

तो चलिए जानते है ऐसी कोनसी app है.

तो दोस्तों उस लोन App का नाम है AAACash Loan App.

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के AAACash Loan kaise lete hai, AAACash Loan App Review In Hindi, AAACash Loan App से लोन लेने में कोनसे डाक्यूमेंट्स लगते है, AAACash Loan App से लोन कितनो दिनों में मिलता है, AAACash Loan App पर कितने % ब्याज पर लोन देता है, और AAACash Loan App कितने तरह के लोन देता है?

ये सभी हम आज के इस पोस्ट में जानेंगे।

AAACash Loan App क्या है?

दोस्तों AAACash Loan App एक ऑनलाइन लोन app है जो आपको घर बैठे ऑनलाइन लोन देती है वो भी कुछ ही देर में. बिना किसी गॅरंटी के वो भी कुछ ही डाक्यूमेंट्स की मदत से, और पैसा आपके सीधे बैंक खाते में मिलता है.

इसको भी पढ़े – Kissht App Se Loan Kaise Le

AAACash Loan App Review

दोस्तों AAACash Loan App NBFC द्वारा रेजिस्टर्ड app है और 1 साल से भी ज्यादा से लोगो को लोन दे रही है, ये app अब तक 50 लाख से भी ज्यादा लोगो को लोन दे चुकी है.

इस app की help से आप अपनी छोटी बड़ी जरूरत के हिसाब से छोटे बड़े लोन ले सकते है.

AAACash Loan App से कितना लोन मिलता है?

अगर आपको छोटा लोन ऐना है तो आप इस app की मदत से छोटा लोन ले सकते है जो की 2000 रुपए का है. और अगर आपको बड़ा लोन चाइये तो आप 1 लाख रुपए तक का instant personal loan ले सकते है.  

AAACash Loan App से कितने % ब्याज पर लोन मिलता है?

दोस्तों इस APP से आपको 16% से लेकर 36% तक के ब्याज पर लोन मिलगा और इसके साथ आपको 5% से लेकर 15% तक की प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ेगी।

AAACash Loan App से लोन कितने दिनों के लिए मिलता है?

इस app से लोन आपको 91 दिनों से लेकर 180 दिनों लिए मिलता है. आपको आपका लिया हुआ लोन इन्ही दिनों के अंदर लुटाना होता है. अगर इतने दिनों में नहीं लुटाया तो आपको कुछ extra ब्याज भी देना पड़ता है. 

इसको भी पढ़े – 10,000 की सैलरी में 3,00,000 तक का लोन ले

AAACash Loan App से ही लोन क्यों ले?

आप सोच रहे होंगे ऑनलाइन लोन लेने की इतनी सारी apps है तो हम AAACash Loan App से ही लोन क्यों ले?

आपका सोचना बिलकुल सह है, चलिए हम जानते ऐसे इस app से ही लोन क्यों ले?

  • यहाँ आपको 100 % ऑनलाइन लोन मिलेगा 
  • आप बड़ी अमाउंट का लोना ले सकते है 
  • ब्याज आपको ज्यादा नहीं देना होगा 
  • बहुत कम डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी 
  • ऑनलाइन लोन अप्रूवल 
  • घर बैठे app से लोन मिलना 

AAACash Loan App लोन लेने के लिए क्या Eligibility है?

  • आपको इंडियन नागरिक होना चाहिए 
  • आपकी उम्र 23 से 45 तक की होनी चाहिए 
  • आपके पास smartphone होना चाहिए 
  • आपका नंबर आपके Aadhar से लिंक होना चाहिए 

AAACash Loan App के लिए कोनसे Documents चाइये?

  • Adhaar Card 
  • PAN Card 
  • Saving Account 

AAACash Loan Kaise Lete Hain

  • गूगल प्ले स्टोर पर जाये 
  • AAACash Loan App search box में डाले 
  • AAACash Loan App को install करे
  • Install करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे 
  • अपनी personal details भरे 
  • KYC Documents Upload करे
  • अपनी लोन अमाउंट चुनिए 
  • इसके बाद आपका लोन review होगा 
  • अगर आपका लोन पास हो जाता है तो आपके पैसे ऑनलाइन आपके खाते में आ जायँगे।

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाने के AAACash Loan कैसे लेते है, AAACash Loan App से लोन लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स चाइये, AAACash Loan App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है, AAACash Loan App से लोन कितने दिनों में मिलता है और कितने दिनों तक के लिए मिलता है.

ये सभी चीजे आज हमने इस पोस्ट में जानी। अगर आपको भी लोन लेना है तो आप इस app से लोन ले सकते है. 

अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करे, और कुछ समझ में न आय तो नीच कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे  

Leave a Comment