[60 मिनट में लोन] 1 लाख तक का लोन सिर्फ 60 मिनट में – 60 Minute Me Loan Kaise Le

60 Minute Me Loan Kaise Le | 60 मिनट में लोन कैसे ले | 60 मिनट में पर्सनल लोन कैसे लें

60 Minute Me Loan Kaise Le – क्या आपको भी Urgent लोन चाहिए। अगर हाँ तो अब आप 60 मिनट में पर्सनल लोन ले सकते है वो भी बिना कही घर से बहार जाए. 60 मिनट में पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास होने चाहिए सिर्फ KYC documents. अगर आपके पास सारे KYC डाक्यूमेंट्स हैं तो आप भी 1000 से लेकर 1 लाख तक का पर्सनल लोन घर बैठे ले सकते हैं वो भी अपने मोबाइल के द्वारा।

 60 मिनट में पर्सनल लोन कैसे लें | 60 Minute Me Personal Loan Details 

अगर आप भी 60 मिनट में पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आज के समय में काफी सारी ऐसी एप्प हैं जो आपको घर बैठे ऑनलाइन पर्सनल लोन दे देतीं हैं. इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होती। यहाँ पर लोन लेने के लिए आपको किसी भी गॅरंटी की जरूरत नहीं होती। आपको जितने भी पैसो की जरूरत होती है आप उतना ही लोन ले सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपने फोन में एप्प को इंसटाल करना होगा और KYC पूरी करनी होगी। और आपको लोन मिल जायगा।

ये सभी एप्प्स NBFC से रजिस्टर होती हैं और RBI से Approved होती हैं. यहाँ पर से आपको जो भी लोन मिलता है वो आपको 1 साल तक के लिए मिलता है. पर कुछ एप्प्स ऐसी भी हैं जिनसे आपको 1 साल से ज्यादा लोन भी मिलता है. पर यहाँ पर आपको बैंको के मुकाबले ब्याज थोड़ा ज्यादा देना होता है. लेकिन बैंको से जल्दी और बिना भाग दौड़ के लोन मिल जाता है वो अच्छी बात है.

60 मिनट में लोन लेने के लिए योग्यता | 60 Minutes Me Personal Loan Eligibility 

  • आप भारत के नागरिक होने चाहियें।
  • आपका CIBIL Score 600 से ज्यादा होना चाहिए। 
  • आपकी एक महीने की इनकम कम से कम 12000 होनी चाहिए। 
  • आपकी उम्र 21 होनी चाहिए। 
  • आपके पास बैंक में खाता होना चाहिए। 
  • आपके पास Smartphone होना जरूरी है।

60 मिनट में लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स | 60 Minute Me Personal Loan Documents 

  • आपके पास PAN Card होना चाहिए। 
  • आधार कार्ड होनी चाहिए। 
  • आपके पास 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट होनी चाहिए।

60 मिनट में लोन पर लगने वाला ब्याज और फीस | 60 Minute Me Loan Interest Rate & Fees 

  • ब्याज दर उसपर निर्भर करती है जिस एप्प से आप लोन ले रहें हैं।
  • कुछ एप्प्स पर प्रोसेसिंग फीस भी लगती है।
  • लोन के ब्याज पर आपको 18% ब्याज GST भी देनी होती है।

60 मिनट में लोन कैसे लें उदाहरण | 60 Minute Me Personal Loan Example 

आपकी सहूलियत के लिए एक उदाहरण से समझते हैं के कितना लोन लेने पर आपको कितना ब्याज देना होगा। और कितना एक्स्ट्रा पैसा देना होगा। इस उदाहरण में हम 1 लाख तक के लोन पर आपको कितना ब्याज देना होगा उससे समझेंगे।

मान लो आपने 1 लाख का लोन लिया।

ये लोन अपने 1 साल मतलब 12 महीनो के लिए लिया।

ये लोन आपको 20% बियाज पर मिलता है.

और इसके ऊपर आपको 18% GST देनी होगी।

तो 1 लाख के लोन पर 20% ब्याज पर 18% GST के हिसाब से आपको देना होगा कुल 13,472 रुपए ब्याज।

और अगर पूरे पैसे की बात करें तो आपने जो 1 लाख लिया और उसपर जो 12 महीने में ब्याज लगा उस हिसाब से आपको देने होंगे 1,13,472 रुपए।

इसको आप एक उद्धरण की तरह ले सकते हैं. जो की आपके लोन लेने के समय, आपके लिए गए लोन के पैसे, कितने समय के लिए आप लोन ले रहे हैं, और कितने ब्याज पर ले रहें हैं उसपर निर्भर करता है.

60 मिनट में लोन एप्प लिस्ट | 60 Minute Me Personal Loan App List 

60 मिनट में लोन लेने के लिए आप इनमे से किसी भी एप्प से लोन ले सकते हैं.

60 मिनट में लोन कैसे लें | 60 Minute Me Loan Kaise Le

  • सबसे पहले अपने फोन में लोन एप्प को डाउनलोड करें।
  • जो नंबर आधार से लिंक है उस नंबर से रजिस्टर करें।
  • अपनी बैंक डिटेल्स और KYC डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • रजिस्टर करने के लिए OTP डालें।
  • लोन अमाउंट को चुनें।
  • कितने समय के लिए लोन लेना है वो चुनें।
  • आखिर में सबमिट करें।
  • लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जायगा।

60 मिनट में पर्सनल लोन रिव्यु | 60 Minute Me Personal Loan Review 

दोस्तों बताई गयी सब एप्प NBFC एप्रूव्ड हैं. लेकिन किसी भी एप्प से लोन लेने से पहले अपनी पूरी तसल्ली जरूर कर लेनी चाइये। अपनी तरफ से पूरी जानकारी कर लें एप्प के बारे में तभी लोन लें. साथ ही ये भी जान लें के जिस एप्प से आप लोन ले रहें हैं वो कितने ब्याज पर लोन देती है, कितने समय के लिए लोन देती है. और कितना लोन देती है. और लोन लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है.

निष्कर्ष 

आज हमने जाना के 60 मिनट में पर्सनल लोन कैसे लें (60 Minute Me Loan Kaise Le). और 60 मिनट में पर्सनल लोन लेने के लिए कितना समय लगता है, 60 मिनट में पर्सनल लोन लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स चाइये और कितना ब्याज देना होता है.

Leave a Comment