[ Urgent Loan ] जानें 50000 Ka Loan Kaise Le घर बैठे

50000 का लोन, 50000 Ka Loan Kaise Le, 50000 का लोन कहाँ से मिलेगा, 50000 का लोन कैसे लिया जाता है, आधार कार्ड से 50000 का लोन घर बैठे, 50000 का लोन ऑनलाइन ले, बिना सीबिल स्कोर 50000 का लोन, बिना इनकम प्रूफ 50000 का लोन, 50000 का लोन फ़ोन से कैसे लिया जाता है, बिना बैंक स्टेटमेंट 50000 का लोन कैसे लिया जाए.

अगर हमारी कमाई हमारी वित्तीय जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती है तो हमे लोन का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में आपके पास 2 option होते हैं. या तो बैंक से लोन लेना. लेकिन बैंक से लोन लेने में कई दिनों हफ्तों का समय लग जाता है. 

या फिर किसी लोन app के द्वारा ऑनलाइन 50000 का लोन ले सकते हैं. यहाँ से लोन आपको कुछ ही देर में मिल जाता है और सीधा आपके बैंक खाते में आ जाता है. 

क्या आप जानते है की घर बैठे मोबाइल की मदद से 50 हजार का लोन कैसे लिया जा सकता है ? आईये जानते है विस्तार से – 

Contents show

50000 का लोन कैसे मिलता है? – 50000 Ka Loan Kaise Milta Hai?

वर्तमान मे कई ऐसी वित्तीय संस्थान है जो घर बैठे ही अपने ग्राहकों को 5 हजार से लेकर 2 लाख तक का लोन देती है। इस तरह के लोन माइक्रोलोन कहलाते है। 50 हजार या इससे अधिक लोन लेने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है और कुछ एप्लीकेशन को भी अपने फ़ोन मे इनस्टॉल करने की जरूत होती है। उसके बाद लोन आसानी से ले सकते है। 

आगे हम जानेंगे के वो कोनसी app है जिनकी मदद से 50000 का लोन कैसे मिलता है.

50 हजार का लोन हेतु जरुरी दस्तावेज

इस तरह के माइक्रोलोन लेने के लिए सबसे पहले हमे इन निम्न दस्तावेजों की जरूरत होती है। यह सभी जरुरी दस्तावेज आवश्यक है –

  • आधार कार्ड – किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन से 50 हजार तक का लोन लेने के लिए हमने अपनी KYC को पूरा करना होता है। इसके लिए आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है। 
  • पेन कार्ड – पेन कार्ड भी लोन लेने के लिए एक जरुरी दस्तावेजों मे से एक है। अगर पहले कही आपने लोन लिया है तो वो इस पेन कार्ड की मदद से बता दिया जाएगा। 
  • बैंक दस्तावेज – बैंक दस्तावेजों के लिए बैंक की पासबुक या कैंसिल चेक भी KYC के लिए अपलोड किया जा सकता है।
  • आईटीआर – लोन लेने के लिए इस आईटीआर की जरूरत सबसे पहले होती है। लोन देने से पहले लोन कंपनी यह देखती है की आपको कमाई कितनी है।
  • बैंक स्टेटमेंट – पिछले 3 माह का बैंक स्टेटमेंट भी KYC के साथ अपलोड करना होता है। 

यह निम्न दस्तावेज लोन के लिए आवश्यक होते है। अगर आप अभी भी यह सोच रहे है की 50000 ka loan kaise le ? तो आपको इस लेख में पूरी जानकारी दी जा रही है। 

50000 का लोना कैसे मिलेगा? – 50000 ka loan kaise milega?

50 हजार का लोन लेने के लिए दो तरीके है। पहला तो यह की यह लोन बैंक से लिया जा सकता है.

जैसे की मैंने ऊपर बताया के बैंक से लोन लेने में समय काफी लगता है. लेकिन ये भी सच है के बैंक से लोन लेने पर आपको ब्याज दर कम देनी होती हैं, और बैंक को पैसा वापस करने का समय भी काफी मिलता है. 

और दूसरा की इस लोन को किसी माइक्रोफाइनेंस कंपनी से लिया जा सकता है। लेकिन यहाँ से लोन लेने के लिए आपको ब्याज ज्यादा देना होता है और पैसा वापस करने का भी समय कम मिलता है. 

App से लोन लेने के लिए आपको इन निम्न एप्लीकेशन को अपने मोबाइल मे इनस्टॉल करने की जरूरत पड़ सकती है। 

  • Kissht App – Kissht एक ऐसी एप्लीकेशन है जिससे आप घर बैठे आसानी से 50 हजार तक का लोन ले सकते है। इस एप्लीकेशन मे कुछ जरुरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड और पेन कार्ड अपलोड करना पड़ सकता है। 
  • KreditBee – क्रेडिटबी भी अपने ग्राहकों को 1 हजार से 2 लाख तक का लोन देती है। अगर कोई ग्राहक इस लोन को लेना चाहता है तो वो इस एप्लीकेशन की मदद से लोन ले सकता है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से अगर आप लोन लेते है तो इन पैसों को आप आसान किश्तों मे वापस चूका सकते है। 
  • Money View – यह एक ऐसी लोन एप्लीकेशन है जिसकी मदद से बिना किसी दिक्कत के 1 लाख तक का लोन लिया जा सकता है। यह एप्लीकेशन अपने ग्राहकों को 2 लाख तक का लोन देती है वही वापस आसान किश्तों मे इसे वापस भरने की सुविधा भी देती है। 

इन सब एप्लीकेशन से मोबाइल से घर बैठे आसानी से लोन लिया जा सकता है। यह सभी एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। 

50000 का लोन देने वाली एप्लीकेशन 

Kissht AppMoneyView App
IndiaLends AppGoogle Pay App
SmartCoin AppQikmoney App
Kreditbee AppPhonePe App
Navi Loan AppCashbean App

50000 का लोन कैसे प्राप्त करें? – 50000 Ka Loan Kaise Prapt Kare? 

इस आर्टिकल मे जिस भी एप्लीकेशन के बारे मे बताया गया है उन एप्लीकेशन की मदद से आप लोन प्राप्त कर सकते है।

अगर कोई ग्राहक इस लोन को लेना चाहता है तो उसको यह कुछ आसान प्रोसेस को Follow करना होता है। यहाँ पर हम आपको किसी एक एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेने के तरीके के बारे मे बताने जा रहे है। 

हम आपको Kissht App के जरिये लोन लेने के तरीके के बारे मे बताने जा रहे है। आईये जानते है इनके बारे मे – 

  • Step 1 – सबसे पहले आपको मोबाइल के प्ले स्टोर मे से Kissht App को इनस्टॉल करना होता है। 
  • Step 2 – जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल मे इनस्टॉल कर लेते है तो उसके बाद इसमे आपको अपनी KYC पूरी करनी होती है। जैसे ही कर लेते है तो उसके बाद इसमे आपको कुछ जरुरी जानकारी को भरना होता है। 
  • Step 3 – KYC पूरी करने के बाद आपकी Cibil Check की जाती है और यह देखा जाता है की आपने पहले कही से लोन तो नही ले रखा है। 
  • Step 4 – इसमे आपकी सिबिल चेक करने के बाद सिबिल के अनुसार आपको लोन का ऑफर दिया जाता है की आपको कितना लोन मिल सकता है और कितने समय के लिए मिल सकता है।

इसके बाद आपकी सिबिल के अनुसार जो भी ऑफर मिलता है उसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के बाद जैसे ही आपका लोन का फॉर्म Approve हो जाता है तो उसके बाद आप आपको लोन की राशि भेज दी जाती है। 

50000 का लोन कैसे मिलेगा Online

50 हजार तक का ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको अपने मोबाइल मे इन एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होता है जिनके बारे मे हमने आपको ऊपर बताया है। इसके बाद इन एप्लीकेशन की मदद से काफी आसानी से 50 हजार तक का लोन लिया जा सकता है। 

बैंक से भी 50 हजार से अधिक 5 लाख तक का लोन ले सकते है। इसके आपको बैंक के साथ अच्छा वित्तीय व्यवहार बनाये रखने की जरूरत होती है। इसके साथ ही इस एप्लीकेशन की मदद से लोन आप ले सकते है। 

बैंक ऑफ़ बड़ोदा ले लोन कैसे ले?

बैंक ऑफ़ बड़ोदा से ऑनलाइन लोन लेने के लिए सबसे पहले इस बैंक मे अपना एक सेविंग खाता खुलवाना होता है। बैंक मे खाता खुलवाने के बाद इसमे अकाउंट मे रेगुलर Transaction करने होते है। इसके बाद बैंक आपको आपकी वित्तीय स्तिथि के अनुसार लोन के ऑफर देती है। यह लोन का ऑफर 10 हजार से 5 लाख तक हो सकता है। 

बैंक ऑफ़ बड़ोदा से लोन लेने के लिए इस बैंक की एप्लीकेशन mConnect+ का इस्तेमाल करना होता है। इस एप्लीकेशन की मदद से बिना बैंक मे जाए और पेपरलेस लोन ले सकते है। 

आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है?

बिना किसी बैंक मे गये, आधार कार्ड से आसानी से लोन लिया जा सकता है। इसके लिए आपको माइक्रोलोन लोन लेने पड़ते है। माइक्रोलोन देने के वाली कई कंपनी है जिनके बारे में हमने ऊपर बताया है.

इस तरह से आसानी से आधार कार्ड से लोन लिया जा सकता है। हालाँकि इस लेख मे आपको पहले जो भी तरीके बताये है उनसे भी आप आधार कार्ड की मदद से लोन ले सकते है जो की बेहद ही आसान है। 

इन्टरनेट पर उपलब्ध किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से आप लोन ले सकते है और अपने काम को आसान बना सकते है। लोन लेने के बाद उस लोन की राशि को आपको समय पर वापस चुकाना भी होता है। अगर लोन की राशि को आप समय पर चुकाते है तो उसके बाद लोन की राशि भी वापस ज्यादा मिलती है और आपको सिबिल भी अच्छी बनी रहती है। 

50000 का लोन लेने के लिए योग्यता –  50000 Ka Loan Lene Ke Liye Eligibility

  • आपकी monthly income होनी चाहिए 
  • आप भारत के नागरिक चाहिये 
  • कम से कम 750 का CIBIL होना चाहिए 
  • आपके पास Smartphone होना चाहिए 
  • आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए

50000 का लोन लेने के लिए दस्तावेज –  50000 Ka Loan Lene Ke Liye Documents

  • आपके पास आधार  कार्ड होना चाहिए 
  • पैन कार्ड होना चाहिए 
  • 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट 

50000 का लोन लेने के लिए ब्याज –  50000 Ka Loan Ke Liye Interest Rate

  • इन apps से लोन पर आपको 20% से लेकर 38% तक ब्याज देना पड़ सकता है. 
  • ब्याज के अलावा Processing Fess भी लगती है जो की 5% तक होती है.  
  • इसी के अलावा 18% तक का GST भी देना होता है. 

50000 ka loan kaise le – 50 हजार का लोन कैसे ले 

  • ऊपर बताये गए किसी भी लोन ऐप को Play Store से पहले अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे.
  • अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  • KYC करने के लिए अपनी Basic Details के साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड Upload करे.
  • अपनी लोन amount को चुने।
  • अगर आप लोन के लिए Eligible होंगे तो कुछ ही देर में आपको लोन का अप्रूवल मिल जायेगा।
  • कुछ ही समय में अपने जो बैंक अकाउंट दिया होगा उसमे आपका लोन का पैसा मिल जायेगा।

निष्कर्ष 

आज हमने जाना के 50000 ka loan kaise le, 50000 का लोन कैसे मिलता है, 50 हजार का लोन हेतु जरुरी दस्तावेज, 50000 ka loan kaise milega, 50000 का लोन कैसे प्राप्त करें, 50000 का लोन कैसे मिलेगा Online, और आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है?

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

50000 Ka Loan Kaise Le से जुड़े FAQs 

Q. 50000 का लोन कैसे मिलता है?

Ans. 50000 लोन लेने के लिए आप किसी ऑनलाइन लोन देने वाली app का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Q. 50000 लोन कितने समय में मिलता है?

Ans. अगर आप एलिजिबल हैं तो 50000 का लोन किसी ऑनलाइन लोन से मिलने में 1 घंटे से लेकर 24 घंटे तक लगते हैं.

Q. 50000 का लोन लेने के लिए CIBIL Score कितना होना चाहिए?

Ans. 50000 का लोन लेने के लिए CIBIL Score 750 होना चाहिए।

Leave a Comment