5 Minute Me Loan Kaise Prapt Kare – दोस्तों कितनी ही बार होता है के हमे एकदम से पैसो की जरूरत पड़ने लगती है लेकिन हम उस समय पैसो का इंतजाम नहीं कर पाते। ऐसे समय में अगर आपके मन में ये सवाल आता है के 5 minute me instant loan kaise le तो आज के इस पोस्ट में हम आपके सभी सवालो का जवाब देंगे।
आज के पोस्ट में हम जानेंगे के 5 मिनट में लोन कैसे लें.
आज के महंगाई के ज़माने में कई खर्चे ऐसे होते है जो लगे ही रहते है. और कुछ ऐसे होते है जो एकदम से आते हैं. अगर आपके सामने भी ऐसी कोई समस्या आ गयी है के आपको 5 मिनट में लोन चाहिए। तो इस पोस्ट को पढ़कर आप जान पायंगे के 5 मिनट में लोन कैसे प्राप्त करें।
वैसे तो हमे जब भी कोई लोन लेना होता है कई दिनों और हफतो का इंतजार करना होता है. लेकिन आज के समय में जब सब फटाफट हो जाता है तो आप लोन भी 5 मिनट में ले सकते हैं.
5 Minute Me Loan Kaise Le – 5 मिनट में लोन कैसे लें?
अगर आप भी सोच रहे हैं के 5 मिनट में लोन कैसे लें तो इसका मतलब ये है के आपको भी Urgent लोन चाहिए। दोस्तों आज के समय में 5 मं में लोन लेने का बस एक ही तरीका है और वो है के आप किसी online Loan App की मदद से लोन लें.
क्यूंकि अगर आप किसी सरकारी बैंक से या फिर प्राइवेट बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं तो वह से आपको 5 मिनट में इंस्टेंट लोन नहीं मिलेगा। वहां से लोन लेने के लिए तो आपको हफ्तों इंतजार करना पड़ता है.
अगर आज के समय में सब कुछ ही ऑनलाइन हो रहा है तो क्यों ना लोन भी ऑनलाइन ले लिया जाए.
नीचे मैं कुछ ऑनलाइन लोन देने वाली एप्प के बारे में जानकारी दे रहा हु. अगर आप 5 मिनट में लोन लेना चाहते हैं तो आप नीचे दी गयी इन अप्प्स की मदद से ले सकते हैं.
5 मिनट में लोन प्राप्त करें इन एप्प से –
Kissht App | MoneyView App |
IndiaLends App | Google Pay App |
SmartCoin App | Qikmoney App |
Kreditbee App | PhonePe App |
Navi Loan App | Cashbean App |
दोस्तों ऊपर दी गयी इन अप्प्स की मदद से आप तुरंत घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते हैं.
आगे के पोस्ट में हम जानेंगे के 5 मिनट में लोन प्राप्त करने के लिए पहले क्या जरूरी होगा।
5 मिनट में लोन प्राप्त करने के लिए योग्यता – 5 Minute me Loan Prapt Karne ke Liye Eligibility
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपका CIBIL Score 600 से कम नहीं होना चाहिए।
- आपकी कुछ फिक्स इनकम होनी चाहिए।
- आपकी उम्र कम से कम 21 होनी चाहिए।
- आपके पास सेविंग अकाउंट होना चाहिए।
- आपके पास स्मार्टफोन भी होना चाहिए।
5 मिनट में लोन प्राप्त करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स – 5 Minute me Loan Prapt Karne ke Liye Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट 3 महीने की
5 मिनट में लोन प्राप्त करने के लिए ब्याज दर – 5 Minute me Loan Prapt Karne ke Liye Interest
- हर एप्प की ब्याज दर अलग अलग है. आप लोन लेने से पहले चेक कर सकते हैं.
- किसी भी एप्प से लोन लेने के लिए आपको ब्याज पर 18% GST भी देना होगा।
- हर एप्प ब्याज के साथ प्रोसेसिंग फीस भी लेती है.
5 Minute Me Loan Kaise Prapt Kare – 5 मिनट में लोन कैसे प्राप्त करें?
अगर आप 5 मिनट में लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
- ऊपर दी गयी जिस भी एप्प से लोन लेना चाहते हैं उसको अपने फोन में डौन्लोड करें।
- अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
- अपनी बैंक डिटेल्स भरें।
- अपने KYC डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- अब रजिस्टर करने के लिए OTP डालें।
- जितना लोन लेना है उतनी लोन अमाउंट को चुनें।
- लोन कितने समय के लिए लेना है वो चुनें।
- अब आखिर में सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका लोन वेरिफिकेशन में जायगा।
- अगर आप एलिजिबल हुए तो.
- लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में 5 मिनट में प्राप्त हो जायगा।
5 Minute Me Loan Kaise Prapt Kare Review – 5 मिनट में लोन कैसे प्राप्त करें रिव्यु
दोस्तों ऊपर हमने जिन भी app के बारे में बताया है आप उनके बारे में पूरा पोस्ट पढ़ सकते हैं. और जान सकते हैं कोनसी एप्प कैसी है और किसपर कितना ब्याज लगता है, कौन कितना लोन देती है, कितने समय के लिए लोन देती है.
ऊपर बताई गयी सभी एप्प NBFC एप्रूव्ड हैं. लेकिन किसी भी एप्प से लोन लेने से पहले उसके बारे में पढ़ लेना अच्छा होगा। पढ़ने के लिए आप हमारे पोस्ट का सहारा ले सकते हैं और एप्प की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी पढ़ सकते हैं.
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने जाना के 5 मिनट में लोन कैसे प्राप्त करें (5 Minute Me Loan Kaise Prapt Kare), या फिर 5 मिनट में लोन कैसे लें(5 minute me instant loan kaise le). अगर आपको भी 5 मिनट में लोन चाहिए तो आप भी ऊपर दी गयी ऑनलाइन लोन एप्प में से किसी सी भी लोन ले सकते हैं.
आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.